प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अक्टूबर को
सवाई माधोपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम वीसी के माध्यम से 21 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के वीसी रूम में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पोस्टर बैलेट और होम वोटिंग का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक, क्रिमिनल एन्टीसीडेन्ट का प्रातः 11 बजे से प्रातः 11ः30 बजे तक एवं नोमिनेशन सिम्बल अलोटमेन्ट का प्रशिक्षण प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र (उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा) को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के वीसी रूम में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।