हरियाली अमावस्या पर किया गया वृक्षारोपण
बालोतरा : स्थानीय समदड़ी रोड स्थित मारवाड़ इंग्लिश मीडियम स्कूल में हरियाली अमावस्य के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी संतोष सुथार ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने बच्चों को बताया की वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह खाने के लिए अच्छे भोजन और सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा की हमारी बुनियादी जरूरत से जुड़ा है। इन आवश्यकताओं के अलावा, वे अन्य चीजों के अलावा जैव विविधता को संरक्षित करते हैं, पानी का संरक्षण करते हैं, मिट्टी का संरक्षण करते हैं और जलवायु को नियंत्रित करते हैं। विद्यालय प्रांगण ,नीम,शीशम,पीपल,करंजी व फूलदार 21 पोधे लगाये गए व बच्चों ने वृक्षो का संरक्षण करने का संकल्प लिया। बाबूसिंह राजपुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया की पेड़ पानी, मिट्टी और हवा की गुणवत्ता को सुधारने और बनाए रखने और हवा से प्रदूषकों को हटाने में मदद करते हैं। पेड़ छाया भी प्रदान करते हैं और गर्म मौसम के दौरान तापमान कम करने में मदद करते हैं। पेड़ लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं और परिदृश्य को सुंदर बनाते हैं। प्रधानाध्यापक महेश दवे ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति के करीब लाना है। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशक हितेश पटेल ,लल्ल, खेताराम प्रजापत भाजपा जिलामंत्री,गोविन्दसिंह भाजपा युवा नेता, उमाराम पटेल जिला परिषद सदस्य,दुर्गसिंह राजपुरोहित,कपिल दवे,लक्ष्मण बामनिया व समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे ।