Dark Mode
वृक्षारोपण कार्यक्रम

वृक्षारोपण कार्यक्रम

सीकर। लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम दशरथ मनोविकास केंद्र,हर्ष रोड स्थित, में किया गया।कार्यक्रम संयोजक लॉयन किरण खेतान ने बताया कि प्लांटेशन एक्टिविटी जर्मनी से पधारे हमारे अतिथि अमित जैन व नेहा जैन ने प्रायोजित किया। सर्वप्रथम मेंबर्स द्वारा पर्यावरण को बचाने की शपथ ली गई।इसके बाद सदस्यों द्वारा पौधे लगाए गए।क्लब द्वारा वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए  पौधारोपण अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है।आज वातावरण तेजी से खराब होता जा रहा है,केवल पौधारोपण कर ही वातावरण को बचाया जा सकता है।जिसमें क्लब सदस्यों  द्वारा बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण किया गया।क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ प्रीति जैन ने बताया कि सावन महीने में बरसात के मौसम मैं पौधारोपण करना सही रहता है।इसी उद्देश्य से आज फूलों के,फलों के और छायादार पौधे लगाए गए।जिनमें शहतूत,नीम, खेजड़ी,इमली,गुड़हल,अशोका, अमरूद,जामुन,गुलाब आदि पौधे लगाए गए,सभी मेम्बरो द्वारा पौधों की देखरेख का भी प्रण लिया गया।इस दौरान कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लॉयन मेघा अग्रवाल,लॉयन अशोक जयपुरिया,लॉयन सज्जन अग्रवाल,लॉयन श्यामसुंदर खेतान,हर्षवी जैन,नेहा जैन,अमित जैन,चार्वी जैन,श्रेयांस जैन आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!