आम रास्ते में जल भराव से हो रही परेशानी
बामनवास: मुख्यालय के बरनाला के समीप सुन्दरी गांव के मुख्य रास्तों में जलभराव व कीचड़ होने से आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव व गंदगी से मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया आदि घातक बीमारियों का डर बना हुआ है साथ ही कीचड़ ओर गढ्ढों में आये दिन राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहें हैं। विद्यालय जाने वाले नन्हे मुन्हों को रोजाना कीचड़ में होकर निकलना पड़ रहा है। इस बारे में ग्रामवासियों की ओर से अनेक बार जिम्मेदार लोगों व प्रशासन को अवगत करा दिया जाने के बाद भी कोई उचित समाधान नहीं किया जा रहा। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।