सामुदायिक भवन में तुलसी पौधे वितरण कार्यक्रम आयोजित
खेतड़ी । भोपालगढ़ स्थित सामुदायिक भवन में तुलसी पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण मिशन स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज के आतिथ्य व नगरपालिका चेयरमैन गीता सैनी कु अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है। तुलसी का पौधा पवित्र व एक औषधीय पौधा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए इससे मन भी पवित्र रहता है। डॉक्टर कमलेश शर्मा ने संबोधित करते हुए तुलसी के महत्व को समझाया उन्होंने कहा तुलसी एक औषधीय पौधा है जो हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जयसिंह, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर, विजय फगेड़िया विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर प्रदीप सुरोलिया,डॉक्टर राघवेंद्र पाल, रमाकांत वर्मा,लीलाधर सैनी, विश्वनाथ अग्रवाल,डॉ महेंद्र सैनी, डॉक्टर अक्षय कुमार, ईश्वर पांडे, अमित सैनी,शंकर गुर्जर,रमेश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक गोपाल कृष्ण शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।