हनुमान चौक में दो दिवसीय फागोत्सव का आयोजन
फागोत्सव में "गुर्जर मतवालों रे रंग मत डारो रे " गीतों पर झूमे महिलाएं और पुरूष
जायल. कस्बे के हनुमान चौक बालाजी मंदिर में बालाजी सेवा समिति द्वारा बालाजी युवा मंडल के तत्वाधान में फाग महोत्सव का आयोजन हुवा। फागोत्सव में चंग की थाप पर पुरुष व महिलाओं ने होली गीतों का आनंद लिया। फाग उत्सव समिति के बाबूलाल सोनी, मनोज पुरोहित, श्रवण टेलर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में चंग बजाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में रामस्वरूप कांकानी, रमेश कांकाणी, अम्बालाल पारासर, द्वारका प्रसाद कांकाणी,पवन सोनी, जतिन रिणवा पूर्व उपसरपंच, पवन रिणवा,महेश बोचिवाल, बनवारी शास्त्री ने चंग की थाप पर होली के मधुर गीत गाये। फागोत्सव में गुर्जर मतवालों रे रंग मत डारो रे, चंग धीरे रे, हरियो रुमाल वालो रे देवर मारो रे, पाछी जाबादे मारे पीहर री सैनाणी लाबादे, कुरजलिया संदेसो लेती जाइजये रे कैसे मारवाड़ी होली गीतों पर सभी पुरूष महिलाएं,बच्चे झूमकर नाचने लगे।
हनुमान चौक वाशियों ने सभी कलाकारों व मेहमानों का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।