 
                        
        खोहर में जीण माता का दो दिवसीय मेला शुरू
बहरोड़। खोहर गाॅव में आजाद यूथ ब्रिगेड और ग्रामीणों की ओर से आयोजित होने वाला दो दिवसीय जीण माता मेला बुधवार से शुरू हो गया। मेले के उपलक्ष्य में बुधवार को बाॅलीबाॅल शुटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। शुटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खोहर व डवानी की टीमों के बीच खेला गया। प्रथम व दूसरा स्थाना पाने वाली टीमों को क्रमशः 3100 व 2100 रू का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। गुरूवार को मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। जिसमें कामड़ा कुश्ती 51000 रू की रहेगी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल, रतिराम शर्मा, लख्मीचन्द शर्मा, मदनलाल शर्मा, हंसराज सोनी सहित यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    