
दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
सवाई माधोपुर. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में प्राचार्य डॉ. मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में 28 फरवरी एवं 1 मार्च तक दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसके तहत् महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, स्लोगन राईटिंग, चित्रकला तथा विज्ञान संगोष्ठी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा चार्ट व मॉडल का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के कार्यों की सहराहना की तथा विद्यार्थियों को विज्ञान से होने वाले लाभो के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. शिवानी भटनागर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल के अनुसार प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान दीया जैन, द्वितीय सुमन मीना, दीपिका कु. मालव तथा तृतीय स्थान गौरी डंगोरिया व मुस्कान रहीं। वही स्लोगन राईटिंग में प्रथम स्थान कुमकुम डंगोरिया, द्वितीय सोनम मीना, तृतीय गौरी डंगोरिया ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया मिर्जा, द्वितीय निशा गुर्जर, तृतीय महिमा साहू ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया मिर्जा, द्वितीय निशा गुर्जर तृतीय स्थान पर कुमकुम डंगोरिया रही। इस अवसर पर डॉ. आरती रानी सिंह, डॉ. मनोज कुमार तोमर, डॉ. विजय सिंह मावई, डॉ. प्रदीप कुमार मीना, डॉ. कमल बाई मीना, डॉ. भारती कुमार मीना, डॉ. सियाराम मीना, डॉ. रवीन्द्र कुमार मीना, डॉ. नन्दराम मीना, डॉ. महक चौहान आदि सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहें।