श्री आदिनाथ जन्म जयंती महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ
मदनगंज किशनगढ़। सिटी रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर मंदिर में श्रीमद् देवाधिदेव 1008 जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुए। जिसके तहत भगवान के अभिषेक व शांतिधारा के पश्चात पंडित रोहित शास्त्री के निर्देशन में भक्तामर महामंडल विधान की पूजा की गई। मंडल विधान पर 48 सूत्रों के 48 अरघ चढ़ाए गए। कमल सेठी व सुशीला पाटनी ने संगीत व् संस्कृत मे लिखित भक्तामर जी की पूजा के अरघ समर्पित करवाएं। इस अवसर पर आर के परिवार से महावीर प्रसाद पाटनी, अशोक पाटनी, आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचंद गगंवाल, मंत्री विनोद चौधरी, उपमंत्री इंदर चंद पाटनी, उपाध्यक्ष महावीर गगंवाल, निर्मल छाबड़ा, सुमेर अजमेरा, नौरतमल पाटनी, प्रकाश चौधरी, कैलाश चंद पहाड़िया, नरेश दगड़ा, ज्ञानचंद पाटनी, धर्मचंद पहाड़िया, पवन काला, संजय जांझरी, शांता पाटनी सहित अनेक श्रावक उपस्थित रहे। श्रीजी की शोभायात्रा आज गुरुवार को आदिनाथ भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री आदिनाथ मंदिर सिटी रोड से भगवान को रजत पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व मूलनायक आदिनाथ भगवान के अभिषेक व शांति धारा संपन्न होगी। शाम को भक्तामर का पाठ एवं महाआरती की जाएगी।