टेंट व्यवसायी समिति का दो दिवसीय कार्यक्रम आज से
सोजत। सोजत तहसील टेंट किराया व्यवसाय समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 2 अप्रेल को नेहड़ा बेरा क्षेत्र में जिला टेंट डीलर्स समिति के सान्निध्य में होगा। सोजत तहसील अध्यक्ष मुकेश टांक ने बताया कि दो दिवसीय महाकुंभ में नई दिल्ली, राजस्थान समेत कई महानगरों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। व्यवसायी, कार्मिक विभिन्न बिंदुओं पर मंथन करेंगे। समिति अध्यक्ष मुकेश टांक, रामलाल टांक, प्रकाश गहलोत, कैलाश पंवार, फाऊलाल परिहार, ललित उणेचा, रविंद्र शर्मा, सुजाराम राठौड़, ओमप्रकाश चौहान आदि जुटे हैं। कार्यक्रम के तहत 2 अप्रेल को सवेरे 10 बजे कार्यक्रम शुभारम्भ, मेले में स्टाल्स अवलोकन के बाद संगठन पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सोमवार को खुला मंच के बाद में लक्की ड्रॉ का आयोजन होगा।