 
                        
        राजस्व सेवा परिषद का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन
छीपाबडौद. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर आज छीपाबडौद उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्व सेवा परिषद के समस्त कार्मिकों द्वारा अवकाश पर रहकर धरना प्रदर्शन किया गया  पटवार संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की धरना प्रदर्शन दिनांक 20 व 21 अप्रैल दो दिवस तक जारी रहेगा उसके बावजूद भी सरकार राजस्व सेवा परिषद से हुए समझौतौं का क्रियान्वयन नहीं करती है तो दिनांक 24 अप्रैल से समस्त राजस्व कार्य प्रशासन गांवोक्षके संग , महंगाई राहत कैम्प जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी माननीय सरकार की रहेगी, धरना स्थल पर तहसीलदार सेवा परिषद से नायब तहसीलदार योगेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, कानूनगो संघ से मनमोहन सिंह मीना आफिस कानूनगो, कैलाश चन्द नामदेव , श्रीमती शीला मीना , देवेन्द्र सिंह हाड़ा, जगदीश चन्द्र नामदेव व पटवार संघ से दीपक कुशवाह, कपिल कुमार,अमित कुमार,रामग्रैश सहरिया सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    