सोपुरिया विद्यालय में दो दिवसीय एसडीएमसी व एसएमसी प्रशिक्षण शिविर
सवाईपुर :- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय एसडीएमसी व एसएमसी प्रशिक्षण शिविर कार्यवाहक प्रधानाचार्या आभा कोठारी के सानिध्य में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण अनिल बांगड़, सत्यनारायण पटवारी, महादेव द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण मंगलवार को समापन के अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री ने विद्यालय सवाईपुर, गेगा का खेड़ा के एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों का नामांकन, ठहराव, स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यार्थी, मिड-डे मिल, बाल गोपाल योजना पर विशेष ध्यान रखने की जिम्मेदारी से अवगत करवाया ।