
MPL-3 का दो दिवसीय ट्रायल आज से
जसोल:-राजस्थान के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट मल्लीनाथ प्रीमियर लीग के सीजन 3 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल आज से स्थानीय ज्योतिबा फुले स्टेडियम बालोतरा में होगा। लीग के फाउंडर विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि दो सीजन के सफल आयोजन के बाद इस सीजन के ट्रायल में राज्य से 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनका ऑक्शन आगामी महीने में किया जाएगा। एमपीएल - 3 में खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हेतु जनवरी माह में फॉर्म भरवाए गए थे। आयोजन में शामिल होंगे अंतरराष्ट्रीय खिलाडी- एमपीएल 2 में भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाडी वेंकटेश अय्यर व रवि विश्नोई शामिल हुए थे। इस बार भी कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होने की उम्मीद है। स्थानीय खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह:- एमपीएल 3 को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। पहले 2 सीजन में स्थानीय खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिलने से उत्साहित ख़िलाडी इस बार सम्पूर्ण राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ खेलने हेतु उत्साहित है।