अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
सवाईपुर:- बड़लियास थाना क्षेत्र में पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोवनी गांव से अवैध बजरी दोहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया तथा माईनिंग विभाग को सूचना दी | थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह दोवनी गांव से पुलिस व डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्य करते हुए अवैध रूप से बजरी का दहन करते हुए दो ट्रैक्टर टोली को जप्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग के फौरमन ललित सिंह को इसकी सूचना दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर किया ||