Dark Mode
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत

9 ग्राम पंचायतों में 42 कार्यो के लिए 4.77 करोड़ रूपये स्वीकृत



बूंदी  । ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले की 9 ग्राम पंचायतों में 42 विकास कार्यो के लिए जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार 369 रूपये स्वीकृत कर दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पंचायत समिति नैनवां की ग्राम पंचायत रजलावता में 3 कार्यो के लिए 44 लाख 90 हजार 311 रूपये तथा पंचायत समिति हिण्डोली की धोवड़ा ग्राम पंचायत में 7 कार्यो के लिए 93 लाख 97 हजार 370 रूपये स्वीकृत किये गए है। इसी प्रकार पंचायत समिति बूंदी की 3 ग्राम पंचायतों में 12 कार्यो के लिए एक करोड़ 26 लाख 8 हजार 868 रूपये स्वीकृत किये गए है। जिनमें ग्राम पंचायत नयागांव में 7 कार्यो के लिए 56 लाख 40 हजार 269 रूपये, ग्राम पंचायत गादेगाल में 4 कार्यो के लिए 55 लाख 15 हजार 683 रूपये तथा ग्राम पंचायत अंथड़ा में एक कार्य के लिए 14 लाख 52 हजार 916 रूपये स्वीकृत किये है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति केशवराय पाटन की 4 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 12 लाख 33 हजार 820 रूपये स्वीकृत किये गए है। जिनमें ग्राम पंचायत गुडली में 6 कार्यो के लिए 63 लाख 21 हजार 74 रूपये, ग्राम पंचायत चड़ी में 4 कार्यो के लिए 43 लाख 52 हजार 297 रूपये, ग्राम पंचायत रड़ी में 3 कार्यो के लिए 31 लाख 52 हजार 576 रूपये तथा ग्राम पंचायत जयस्थल में 7 कार्यो के लिए 74 लाख 7 हजार 873 रूपये स्वीकृत किये है।

सीईओ सिंह ने बताया कि स्वीकृती अनुसार ग्राम पंचायतों में पौधारोपण, ग्रेवल सड़क, तलाई खुदाई, सुरक्षा दीवार निर्माण, तलाई निर्माण, धौरा खुदाई, जंगल सफाई, ग्रेवल सड़क मय पौधारोपण, ड्रेन खुदाई व सफाई आदि कार्य करवाये जा सकेगें। कार्यो पर एक लाख 50 हजार 318 श्रमिक मानव दिवस रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। कार्यो की कार्यकारी ऐजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!