 
                        
        प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत, नगर पालिका ने बांटे 26 पट्टे,
 भाेपालगढ .  नगरपालिका में प्रशासन शहराे के संग अभियान के तहत राज्य सरकार की महकती स्कीम में 26 पट्टे वितरित किए गए। नगर पालिका कर्मचारी दिनेश चोटिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आम जनता को अपने आवास का पता बनाने के लिए सरल सजग प्रक्रिया कर आमजन को लाभ प्रदान किया जा रहा है वही शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को पट्टे वितरित किए गए । इस दौरान राजस्व निरिक्षण  विरेन्द्र जिनगर 
डुगरराम LDC ,कपिल  ,दिनेश चाेटिया, निंबाराम देवड़ा, रामनिवास आचार्य  उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    