 
                        
        राजकीय विद्यालय में विद्यर्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की गई
बीदासर। कस्बे की पार्वती देवी राठी राउमावि में शनिवार को 80 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई। ट्रस्ट के प्रतिनिधि मालचंद दर्जी ने बताया की दड़ीबा स्थित पार्वती देवी राठी राउमावि में सोहनलाल भीकमचंद चोरड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 80 जरूरमंद बालक बालिकाओं को निःशुल्क यूनिफॉर्म दी गई। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य मेघराज गुसाईवाल, विनोद शर्मा, हिमताराम, ओमप्रकाश, दीपचंद, परमानंद, जयसिंह आदि उपस्थित थे।
     
                                                                        
                                                                    