केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत रहे दो दिवसीय फलोदी दौरे पर
-
जिलास्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
-
जनता ने जनसमस्याओं के ज्ञापन सौंपे
फलोदी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने दो दिवसीय फलोदी दौरे पर रहे। इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले, माँ लटियाल मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा आज मंगलवार को प्रातः 10 बजे कृषि मंडी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर हरजीलाल अटल ने पीपीटी के माध्यम से जिले के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए विभागवार किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही जिला कलक्टर अटल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया। बैठक के बाद मंत्री ने जनसुनवाई भी की जिसमे जनता ने ऊनी6 समस्याओं के ज्ञापन सौंप कर समस्या निवारण की मांग की।
बैठक में इन पर हुई चर्चा-
बैठक में समीक्षा करते हुए शेखावत ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज में स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ प्लस की स्थिति, शौचालय निर्माण ,मॉडल ग्राम पंचायत ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,स्वामित्व योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,उप जिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल के संस्थागत प्रशासनिक ढांचा ,संस्थागत प्रसव ,साफ सफाई एवं औचक निरीक्षण रिपोर्ट का अवलोकन किया। जलशक्ति मंत्री शेखावत में जल जीवन मिशन ,आगामी ग्रीष्मकाल के लिए विभाग के आकस्मिक योजना , जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में प्रगतिरत कार्य ,सार्वजनिक निर्माण विभाग में सड़क निर्माण, प्रगतिरत कार्य ,स्वीकृत कार्य ,भवन निर्माण कार्य एवं विद्युत विभाग में घरेलू व कृषि कनेक्शन की स्थिति ,सौभाग्य योजना की स्थिति की समीक्षा की और समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन के कार्यों में प्राथमिकता सुनिश्चित करें।। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रबी 2022 के भुगतान संबंधित मामले, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं जिले में एक जिला एक उत्पाद की संभावनाएं तलाशने के जिला उद्योग अधिकारी को निर्देशित किया। जिला कलक्टर अटल ने दिए गए निर्देशों की पालना एवं कार्यों में सकारात्मक प्रगति के लिए आश्वस्त किया।
ये सभी रहे उपस्थित-
बैठक में विधायक पब्बाराम बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या,उपखण्ड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास, तहसीलदार डॉ भावना सांखला जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, विक्रमादित्यसिंह, रतन सिंह भाटी, सुनिल कुमार बुरड़, गवरा देवी व्यास, पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, गजेंद्र जोशी, सुनील व्यास, देवी सिंह, हितेश थानवी, अनामिका हर्ष सहित सभी भाजपाई उपस्थित रहे।