Dark Mode
बिरला म्यूजियम प्रांगण में कला विज्ञान अनोखा संगम

बिरला म्यूजियम प्रांगण में कला विज्ञान अनोखा संगम

 पिलानी .   केपी रूंथला कस्बे में गत 5 दिनों से चल रहा विज्ञान कला की आकर्षक प्रतियोगिता बिरला विज्ञान केंद्र ,बिरला म्यूजियम प्रांगण में देखने को मिली। बिरला शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं के द्वारा एयर मॉडलिंग छात्रों के द्वारा अनोखी डिजाइनओं में बनाकर नाना प्रकार के मॉडल प्रस्तुत कर बढ़ते विज्ञान की उपलब्धियों को दर्शाया वही कला पर आकर्षक कार्यशाला मैं 320 छात्रों ने भाग लिया अध्यापक साइंस एंड क्रिएटिविटी सप्ताह के दौरान विज्ञान कला के प्रभावशाली आकर्षक प्रस्तुतियां देखने को मिली। कार्यक्रम में डांस, लघु एकांकी  की भी प्रस्तुति प्रभावसाली रही ।आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर सीरी संस्थान के निर्देशक पीसी पचारिया बिरला म्यूजियम के निर्देशक वीएन धोलाखंडी,मनजीत सिह, बिरला पब्लिक स्कूल प्राचार्य कैप्टन आलोकेश सेन, बिरला बालिका विद्यापीठ प्राचार्य डॉ एम कस्तूरी ,बिरला स्कूल प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, बिरला शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी डॉक्टर बी एंन गोड, कपिल शर्मा, विजय डालमिया, जीएस गिल,चन्द शेखर राठोङ, बिरला म्यूजियम पदाधिकारी गणमान्य जन संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए डांस एवं ड्रामा थिएटर वर्कशॉप में लखनऊ से आए हुए नीरज कुमार के द्वारा तैयार कल फाइनल शो की प्रस्तुति पेश की गई कार्यक्रम का संचालन हर वर्ष की भांति इस बार भी बिरला म्यूजियम के तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में छात्रों के अंदर कूट-कूट कर भरी भरी गई क्रिएटिविटी को दर्शना उनका बदलते विज्ञान युग के बारे में अवगत करवाना एवं कला के ऊपर प्रकाश डालना मूल उद्देश्य था

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!