Dark Mode
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अगस्त में, शेड्यूल जारी

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अगस्त में, शेड्यूल जारी

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से से सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। यूपीएससी की ओर से डेट्स की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 से 31 अगस्त 2025 तक किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त कर चुके हैं और मुख्य परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे अब एग्जाम की तैयारियों को तेज कर सकते हैं।


सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स यहां से करें चेक
यूपीएससी की ओर से सीएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 30 एवं 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। विषय के अनुसार शेड्यूल निम्नलिखित है-
22 अगस्त 2025: पेपर 1 (Essay) (केवल सुबह की शिफ्ट में)
23 अगस्त 2025: पहली शिफ्ट- पेपर 2 (General Studies-I), दूसरी शिफ्ट पेपर 3 (General Studies-II)
24 अगस्त 2025: पहली शिफ्ट- पेपर 4 (General Studies-III), दूसरी शिफ्ट पेपर 5 (General Studies-IV)
30 अगस्त 2025: पेपर A Indian Language (असमिया/ बंगाली/ बोडो/ डोगरी/ गुजराती/ हिन्दी/ कन्नड़/ कश्मीरी/ कोंकणी/ मैथिली/ मलयालम/ मणिपुरी मराठी/ नेपाली/ उड़िया/ पंजाबी/ संस्कृत/ संथाली (देवनागरी/ ओलचिकी लिपि)/ सिंधी (देवनागरी/ अरबी लिपि)/ तमिल/ तेलुगु/ उर्दू) (केवल सुबह की शिफ्ट में)
31 अगस्त 2025: पहली शिफ्ट- पेपर VI, Optional Subject-Paper-1
31 अगस्त 2025: दूसरी शिफ्ट- पेपर VII, Optional Subject-Paper-2

 

एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
यूपीएससी सीएसई मेंस एग्जाम 2025 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र केवल उन उम्मीदवारों के ही जारी किये जायेंगे जिन्होंने प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं और साथ ही एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!