बाइक चलाते समय हेलमेट का करें उपयोग: एएसपी सुनील कुमार
बीदासर पुलिस थाने में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन
बीदासर। थाना परिसर में गुरुवार देर शाम को पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एएसपी सुनील कुमार के पहली बार बीदासर आगमन पर सीएलजी सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एएसपी से संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सबसे अधिक मौते सड़क दुर्घटनाओं से हो रही है, इस लिए वाहन चालकों को सीट बेल्ट और बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। साथ ही युवाओं से सोशल मीडिया पर अपराध परवर्ती के लोगों को फॉलो नही करने की अपील की। डीएसपी प्रहलाद राय ने कहा कि शहर व गांवो में संदिग्ध घूमने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दे, जिससे बढ़ती चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उपस्थित लोगों ने थाने में नफरी बढ़ाने व कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस लगाने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कस्बे में नाबालिग बच्चें ऑटो, टैक्सी व बाइक तेज गति से चला रहे हैं जिन पर कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़, देहात ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, जवाहर सिंह राठौड़, यूनुस सेख, महेंद्र माली, गिरधारीलाल मेहला, अफजल हुसैन, सरपंच सुरेश खेरिया, रूपाराम भामू, कपिल खां, विहिप अध्यक्ष प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, मेघराज गुसाईवाल, गोपाल प्रजापत, धनराज सेन, गुलाम रसूल बल्खि, दीपाराम सारण, मनोज माली, जयप्रकाश बेंगाणी, आरिफ छींपा, नानूराम टीटी, मोहनलाल मेघवाल, गोविंद सोनी, चेनाराम भामू, पन्नालाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शीघ्र ही संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।