मोखेरी में नो बेग डे पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
फलोदी- रूम टू रीड संस्था द्वारा नो बैग डे पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
फलोदी . उपखण्ड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोखेरी में नो बैग डे से संबंधित विद्यालय स्तर पर रूम टू रीड की कार्यक्रम समन्वयक खुशबू पुरोहित ने पुस्तकालय से संबंधित बच्चों के साथ गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें पुस्तकालय में बच्चों द्वारा मनपंसद की कहानी पढ़ना, कहानी सुनाना, चित्रों पर चर्चा, कविता सुनाना, प्रभारी नटवर थानवी व हिना पालीवाल द्वारा बच्चों को समझ आधारित प्रश्नोत्तरी, चित्रकारी और बच्चों के अनुभवों को जोड़ते हुए कहानी पर चर्चा की गई साथ ही साथ अभिभावकों ने बच्चों को पुस्तकालय में स्वतंत्र पठन के दौरान बच्चों को कहानी की किताबों को पढ़ते देख बहुत खुश हुए और बच्चों के साथ स्टोरी कार्ड्स से कहानियां पढ़ी और बच्चों को प्रेरित किया।