वीडीओ संघ ने दिया ज्ञापन,समस्या समाधान की मांग रखी मांग
देसूरी। देसूरी ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष अचलसिंह सोलंकी के सानिध्य में विकास अधिकारी भेरूसिंह राजपुरोहित को ज्ञापन देकर ग्राम विकास अधिकारियों के विभिन्न प्रशासनिक कार्यवाहियों एवं सेवा संबंधी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान को लेकर मांग की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिसके कारण ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के सदस्य मानसिक रूप से पीड़ित है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि ग्रामीण पंचायती राज विभाग द्वारा जारी विभागीय आदेश की पालना में पंचायत समिति स्तर पर प्रकोष्ठ बैठकों का आयोजन भी नहीं हो रहा है। जिसके कारण संघठन के नेतृत्वकर्ताओं को सक्षम स्तर पर कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं पर पक्ष रखने का अवसर नहीं मिल रहा है। उन्होंने पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की लंबित विभिन्न प्रशासनिक समस्याओं एवं सेवा सम्बंधी व्यक्तिगत कार्यों का समाधान की मांग की। साथ ही विभागीय निर्देश की पालना में पंचायत समिति स्तर पर निर्धारित तिथि को संघठन के पदाधिकारियों साथ प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित करवाने की मांग की। संघ की ओर 31 अगस्त तक समस्या समाधान नही होने पर 1 सितंबर से सरकारी काम असहयोग करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह सोलंकी,, ग्राम विकास अधिकारी प्रदेश प्रतिनिधि ढलाराम चौहान, ब्लॉकमंत्री उम्मेदसिंह राणावत,उपाध्यक्ष घीसाराम चौधरी,गलाराम मेघवाल,,, रूपसिंह चारण,मंगीलाल चौहान,रामेश्वर,हरीश चंद्र,साक्षी राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।