ध्वजारोहण से हुआ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ निकाली शोभायात्रा
सीकर,मुहम्मद सादिक। निकटवर्ती ग्राम खूड़ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में गणिनी आर्यिका 105 नंदीश्वरी माताजी की आज्ञाकारी शिष्या बाल ब्रह्मचारिणी डॉ. करुणा दीदी एवं दीपा दीदी के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज सीकर व खूड़ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय श्री मज्जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को प्रात: जिनाभिषेक व नित्य नियम की पूजा जाप्यानुष्ठान नांदी विधान के बाद घटयात्रा के साथ हुआ । घटयात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए समारोह स्थल होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची । यात्रा में बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। महिलाएं मंगल कलश के साथ घटयात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। विधि विधान पूर्वक ध्वजारोहण किया गया । सीकर जैन समाज के विद्वान पंडित जयंत शास्त्री द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । देवाज्ञा, गुरुआज्ञा, आचार्य निमंत्रण ध्वजारोहण सकलीकरण के उपरांत समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया गया । श्री जी की प्रतिमा को शोभायात्रा द्वारा समारोह स्थल लाया गया । तत्पश्चात दोपहर महोत्सव के पात्रों की शुद्धि के साथ ही मंत्रोचार के साथ श्री जी के अभिषेक शांतिधारा पश्चात याग मंडल विधान पूजन किया गया। समस्त श्रद्धालुओं ने भक्ति भावपूर्वक अघ्र्य समर्पित किए । शाम को संगीतमय महाआरती के बाद प्रवचन सभा हुई। महोत्सव के सभी पात्रों एवम अतिथियों का स्वागत किया गया। सह मीडिया प्रभारी नवीन कासलीवाल ने बताया कि महोत्सव में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान सीकर सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु मौजूद थे।
------------