रजलानी में ग्रामसभा के तहत हुआ विकास कार्यों का सत्यापन
भोपालगढ़। ग्राम पंचायत रजलानी में सोशल ऑडिट के तहत ग्रामसभा का आयोजन कर भौतिक संसाधनों का सत्यापन किया गया। युवा सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण समिति द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत संचालित व्यक्तिगत शौचालय का अंकेक्षण किया गया। इसमें अंकेक्षण टीम ने भौतिक संसाधनों के रिकॉर्ड का मिलान करते हुए तैयार की गई रिपोर्ट को ग्रामसभा का आयोजन कर ग्रामीणों की मौजूदगी में पढ़कर सुनाई गई। सामाजिक अंकेक्षण समिति द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालयों व 15 वें वित्त आयोग का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालयों का निर्माण करने व विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मनीष बेड़ा, बीआरपी सरोज, वीआरपी ओमप्रकाश, गुड्डी, भाकरराम चंवेल दाड़मी, शिवदत्त, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाड़ीवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।