विशेष षिविर में पेंषनर्स का किया सत्यापन
कोटा । जिला कलक्टर ओपी बुनकर के निर्देषानुसार नगर निगम निगम दक्षिण में तीन दिवसीय सामाजिक सुरक्षा पेंषन सत्यापन षिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में किया गया। षिविर के प्रथम दिवस सामाजिक सुरक्षा पेंषन सत्यापन षिविर में 377 पेंषनर्स षिविर स्थल पर उपस्थित हुए एवं 112 पेंषनर्स का मौके पर भौतिक सत्यापन किया एवं 265 पेंषनर्स के पीपीओ में आधार जनाधार से जुडी समस्याओं का षिविर स्थल पर ही ऑनलाईन समाधान किया। षिविर प्रभारी लल्लू प्रसाद महावर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन के वार्षिक सत्यापन से शेष रहे पेंषनर्स अपना वार्षिक सत्यापन एवं पेंषन संबन्धी समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम में चल रहे तीन दिवसीय पेंषन सत्यापन षिविर में अपना पेंषन पीपीओ, जनाधार व आधार लेकर अपनी पेंषन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करवाकर षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावें। षिविर में आयुक्त नगर निगम दक्षिण राजेष डागा, अतिरिक्त आयुक्त गजेन्द्र सिंह नगर निगम उत्तर, संयुक्त निदेषक ओम प्रकाष तोषनीवाल, सहायक निदेषक भगवान सहाय शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।