बकानी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक
झालावाड़। पंचायत समिति बकानी के अम्बेडकर भवन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत शुक्रवार को मतदाता जागरूकता ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आगामी 26 अप्रेल 2024 को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया एवं विकास अधिकारी महेश कुमार मीणा द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी नरवर सिंह लोढ़ा एवं प्रगति प्रसार अधिकारी महेश कुमार कुमावत ने मतदान की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान पंचायत समिति स्तरीय अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल मेहर एवं ग्राम पंचायत के कार्मिक उपस्थित रहे।