रोड स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने रामावत का किया स्वागत
सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पोमावा गांव में बुधवार को पूर्व प्रत्याशी रंजू रामावत का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस आईससी सदस्य एवं सुमेरपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामावत द्वारा ग्राम वासियों ने पोमावा स्कूल ग्राउंड से पंचायत तक मोरडु रोड ओर भूरिया बाबा रोड स्वीकृति करवाने को लेकर ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत के दौरान उप प्रधान गजेंद्र सिंह राणावत पोमावा, मना राम देवासी, पूर्व सरपंच कानाराम मीणा, नरपत सिंह राठौड़ पोमावा, वार्ड पंच प्रताप सुहारा ,राजू देवासी कानपुरा, हितेश सेन, भीमाराम देवासी, सुरेश कुमार मेघवाल, विष्णु प्रसाद मारु, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित पुराडा ,महेंद्र मेघवाल, प्रेमदास पोमावा आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।