 
                        
        लावारिश घूम रहे विमंदित प्रभुजी को भेजा अपनाघर आश्रम
भुसावर । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 छोंकरवाड़ा के निकट पिछले कई दिनों से लावारिश घूम रहे विमंदित प्रभुजी को देखकर लक्ष्मण बंसल ने अपनाघर सेवा समिति भुसावर को सूचित किया। सूचना पर समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और प्रभुजी को पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा अपनाघर आश्रम, बझेरा(भरतपुर) भेजा गया।
अपनाघर सेवा समिति  प्रवक्ता सीमा लवली ने बताया गांव छोंकरवाड़ा कलां निवासी लक्ष्मण बंसल  की सूचना पर उनके साथ डॉ आरएस पचहरा, मनीराम धाकड एवं अशोक सेवक मौके पर पहुंचे। जहां विमंदित प्रभुजी से पूछताछ करने पर वह अपना नाम पता बता नही पा रहे थे। उनसे पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि वे बोलने में असमर्थ है। उनके हाथ मे लगने का निशान था। इसके बाद वे रोने लगे। पहले उन्हें भोजन कराया और बाद में उन्हें पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस में सवार कर बझेरा स्थित अपनाघर आश्रम भेज दिया गया। मौके पर अपनाघर आश्रम के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिसिंह समिति सदस्यों का सहयोग रहा।
 
                                                                        
                                                                    