पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास आज
सीकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ''अमृत भारत स्टेशन योजना'' के अंतर्गत सीकर तथा रींगस रेलवे स्टेशनों के साथ ही भारत के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे रविवार को। सीकर व रींगस स्टेशनों के महत्व व यात्री सुगमता को देखते हुए यहां पर यात्री सुविधाओं के लिए सीकर रेलवे स्टेशन पर कुल 18.1 करोड़ रूपये पुनर्विकास पर खर्च होंगे। इसके साथ ही 17.4 करोड़ की लागत से रींगस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य होगा। रविवार प्रात: 09:00 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती सहित अन्य अतिथि, रेलवे के उच्च अधिकारीगणों व भारी संख्या में आमजन की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। रींगस रेलवे स्टेशन पर पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा, बंशीधर बाजिया व ताराचन्द सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहेंगे।