 
                        
        स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पाली । जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत सोमवार को मानपुरा भाकरी स्थित सज्जन इंटरनेशनल महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, पाली दीप्ति शर्मा ने बताया कि इस मौके पर महाविद्यालय के विधार्थियो को अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के बारे मे जानकारी देने के साथ ही
विधार्थियो को लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया और शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जिससे कि पाली जिले के वोट प्रतिशत मे आशातीत प्रगति हो।
उन्होने बताया कि एक अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता मतदाता सूची मे अपना नाम आवश्यक रूप से जुडवाए। सहायक नोडल प्रभारी सोहन लाल भाटी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम राज्य में मतदाता शिक्षा का जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढाने के लिए यह एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक बुनियादी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास करवाया जाता है। इस मोके पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य अभिमन्यू सिंह, गजेन्द्र सिंह नारलाई, ओम प्रकाश कुमावत, विक्रम सिंह परिहार, परमवीर खिंची, मनोहर लाल,राकेश चौहान समेत विद्यालय स्टाफ एवं विधार्थी मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    