Dark Mode
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लाभार्थी कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक’

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लाभार्थी कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक’

धौलपुर। सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लाभार्थी कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।  ’बुजुर्ग महिलाओं एवं अन्य ने सीखी मतदान की प्रक्रिया-’ जिला स्वीप प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। इसी क्रम में जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कोई भी मतदाता सूची में नामांकन से वंचित न हो और निष्पक्ष व निर्भीक होकर चुनाव करे इसके लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जिलेभर में किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि युवाओं को तो निश्चित रूप से ही मतदान करना चाहिए क्योंकि युवा देश की नींव होते है और वह अच्छी परख भी रखते है। युवा देश के लिए एक अच्छा उम्मीदवार चुन सकता है। मतदान को अनिवार्य किया गया है ताकि सभी लोग पक्का ही मतदान करें। मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए । मतदाता चुनाव में एक नायक होता है। सरकार ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान का महत्व बताने के लिए मतदान अभियान भी चलाया गया है। मतदान को करना राष्ट्र के लिए आवश्यक और हितकारी है। हर व्यक्ति को मतदान करना ही चाहिए क्योंकि वो हमारा अधिकार है और देश के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए सहायक है। लाभार्थी कार्यक्रम में मतदाताओं को पम्पलेट्स वितरित किये गए तथा बैनर फ्लेक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देकर ष्मैं भारत हूँष् गाना सुनाकर कार्यक्रम में आये हुए समस्त लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा, डीडी आइसीडीएस भूपेश गर्ग,सोशल मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य भगवान सिंह मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!