रैली से दिया मतदान का संदेश
सवाई माधोपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहीद दिवस पर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर के पास शहीद स्मारक पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स, गाइड्स की रैली का हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान स्थानीय प्राचार्य द्वारा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स, गाइड्स को मतदान करने की शपथ दिलाकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपखण्ड सवाई माधोपुर की टीम द्वारा जागरूक देश की क्या पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान के नारे लगवा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया।