Dark Mode
स्वीप कार्यक्रम के तहत जलदाय विभाग के कार्मिकों को दिया मतदान का संदेश

स्वीप कार्यक्रम के तहत जलदाय विभाग के कार्मिकों को दिया मतदान का संदेश

बालोतरा। पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में मतदान जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी एवं स्वीप सहयोगी डॉ. रामेश्वरी चौधरी के मार्गदर्शन में जलदाय विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न ऑनलाइन एप्स की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के डाउन वोटर हेल्प लाइन को डाउनलोड कर मतदाता के अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष संपादित करवाने में आम नागरिक भी सी- विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने सक्षम एप के द्वारा चुनाव आयोग द्वारा विशेष दिव्यांगजन को दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया। उन्होंने केवाईसी, डायल 1950 नंबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आप स्वयं लाभान्वित होकर अपने पड़ोसी, परिवारजनों और अपने साथी कार्मिकों को इन एप उपयोग करना सिखाए जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके साथ ही मार्च 2024 के पेयजल उपभोक्ता बिलों पर मतदाता जागरूकता संदेश छपवाने का भी आग्रह किया ताकि आमजन को मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदार बनाया जा सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!