Dark Mode
मतदान समय प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक

मतदान समय प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक

चित्तौड़गढ़। जिला स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धायगुड़े स्नेहल नाना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर से प्रदत्त निर्देशानुसार मतदान दिवस शनिवार 25 नवंबर, 2023 को मतदान केंद्रों पर मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक रहेगा।
इस हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, आयुक्त नगर परिषद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित जिला स्तरीय 21 विभागों के अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश प्रदान कर प्रचार प्रसार सामग्री पोस्टर, होर्डिंग, ऑडियो संदेश, जिले के सभी सोशल मीडिया ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप, ट्विटर, फेसबुक , इंस्टाग्राम, ईएलस स्कूल, कॉलेज में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, बीएलओ द्वारा वाट्सएप के माध्यम से सभी मतदाताओं को अवगत कराना, कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश प्रसारित करने, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से बल्क एसएमएस आदि में मतदान तिथि एवं समय का प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश प्रदान किए। मतदान दिवस के दिन मतदान सुचारू रूप से संचालित हो, इस हेतु अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को मतदान दिवस के दिन जिले के समस्त मतदान केंद्रो पर विद्युत (बिजली) सुचारू रूप से संचालित किए जाने के निर्देश प्रदान किए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!