Dark Mode
व्यास ने की शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण पर कार्यवाही की मांग

व्यास ने की शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण पर कार्यवाही की मांग

 
फलोदी .  कोंग्रेस के युवा नेता हेमंत कुमार व्यास ने उपखंड अधिकारी फलोदी  डॉ अर्चना व्यास के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर 
बताया कि फलोदी शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार और अतिक्रमण  हटवाने की  कार्यवाही करवाई जाए। 
 
 जिसमें बताया गया है कि शहर की यातायात व्यवस्था बहुत ही दयनीय है जहां तहां ठेले खड़े रहते हैं आम जनों को चलना भी मुश्किल हो गया है शहर के प्रमुख मार्ग उपखंड अधिकारी के घर के आगे व सामने, राईकाबाग , जवाहर प्याऊ, राजकीय जिला अस्पताल  आदि स्थानों पर अतिक्रमण हो रखा है जहाँ से लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। 
 
अतिक्रमण को लेकर व्यास ने बताया कि रामदेवरा रोड पर जो बस स्टैंड है वह सड़क के ऊपर  है जिसे कभी भी दुर्घटना होगी , जिसमें जवाबदार प्रशासन लापरवाही बरत रहे है  उन्होंने बताया कि रामदेवरा रोड पर अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है लोग बड़े-बड़े टेंट और तंबू लगाकर अतिक्रमण कर रहे है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है।  इनका वेरिफिकेशन करा कर उनको तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिएफलोदी में जो चोरियां  हो रही है उनमें इनका प्रमुख हाथ हो सकता है। इसलिए इनकी प्रमुखता से जांच करवाई जाए तथा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करवाने की कार्यवाही की जाए। 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!