मंगल पांडे की स्मृति में व्यास ने पौधरोपण किया
फलोदी . जिला मुख्यालय पर शिवसर रोड़ स्थित स्वतन्त्रता सेनानी देवकृष्ण थानवी स्मृति उधान में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ लंबे समय तक चले युवा नेता हेमंत व्यास ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की याद में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
व्यास ने बताया कि मंगल पांडे को नई पीढ़ी याद रखे इसलिये उनकी याद में यह कार्यक्रम रखा गया है। जबलपुर में हजारों की संख्या में पौधरोपण करने वाले पर्यावरण प्रेमी व व्यवसायी श्री नरसिंह रंगा मेरे प्रेरणा स्रोत है। पर्यावरण संरक्षण के लिये आज ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है, इससे गर्मी कम होगी एवं बरसात अधिक होगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश थानवी, गिरिराज थानवी, विजय थानवी, सुनिल जवड़ा, बबलू मेघवाल, चन्द्रप्रकाश बोहरा, रौनक पुरोहित, मीना थानवी, प्रमोद गिरी, भाऊ एवं तेजप्रकाश गुचिया आदि भी उपस्थित रहे।