 
                        
        भूमि विकास बैंक के वार्ड प्रतिनिधियों का किया स्वागत
रतनगढ़ .   देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य पूसाराम गोदारा की अध्यक्षता में निर्विरोध निर्वाचित हुए भूमि विकास बैंक के वार्ड प्रतिनिधियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोदारा ने साफा पहनाकर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा व पूर्व शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद चाकलान ने माला पहनाकर भूमि विकास बैंक के वार्ड प्रतिनिधियों का स्वागत किया। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में मोहनराम देया, हंसराज मैया, दयानंद खींचड़, सुरेंद्र हुड्डा, हरलाल डूडी, रामेश्वर लाल ढाका, जगदीश सारण व बाबू खान सहित 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। गोदारा ने कहा कि  20 जून को होने वाले मतदान में भूमि विकास बैंक चुरू जिले का कांग्रेस का चेयरमैन निर्विरोध निर्वाचित होगा। क्षेत्र के वार्ड प्रतिनिधियों के निर्विरोध निर्वाचन होने से यह संदेश गया कि निसंदेह कॉग्रेस मजबूत हुई है। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के चेयरमैन ईश्वर राम डूडी, युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, मंडल अध्यक्ष इंदरचंद बाबल, तिलोक बीसू, संदीप सिंह, भोजासर शंकर भांभू,  सहीराम गोदारा, रघुनाथ समोता, गुलाब सेन लरक्षपाल  ढाका सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
     
                                                                        
                                                                    