Dark Mode
वार्डो के विकास कार्यों को लगेंगे चार चांद

वार्डो के विकास कार्यों को लगेंगे चार चांद

सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने किया 71 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

मदनगंज किशनगढ़। नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने 2 वार्डों में विकास कार्यो का शिलान्यास किया। वार्ड 43 में पार्षद मेघराज मौर्य के प्रयासों से बनाई जा रही 25 लाख की सड़को के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर मनोनीत पार्षद उगमाराम बालोटिया के पार्षद कोष से बनाए जा रहे हैं 21 लाख के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही वार्ड पांच में पार्षद आमिर खान के प्रयासों से बनने वाली 25 लाख की लागत से नवीन सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभापति राठौड़ ने वार्डवासियों को कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास के नवीन आयाम एवं सुलभ आवागमन हेतु नवीन सड़क निर्माण कराने हेतु नगर परिषद प्रयासरत है। विकास कार्यों में धन की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने सभापति राठौड़ एवं पार्षदों का साफा एवं माला अर्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। वही नवीन विकास कार्य हेतु वार्डवासियों ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांसद पुत्र भाजपा नेता सुभाष चौधरी, उप सभापति मनोहर तारानी, मंडल अध्यक्ष राजू शर्मा, पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, पार्षद अनिल राव, पार्षद कैलाश गेना, पार्षद मानाराम जाट, पार्षद मनेंद्र सिंह, पार्षद बबलू रावत, मदनगंज मंडल के राजू शर्मा, समर सिंह राठौड़, हाजी बुंदू खान, बीरा शेख, हाजी नूर मोहम्मद मुमताज मार्केट, इब्राहिम पठान, नियाज, अख्तर, रिहाना बानो, रेणुका, माया मैडम, अजित सिंह, जब्बार शेख, अयाज पठान, असलम पठान, अमित चौधरी, अनु शेख, आकिब, आरिफ, साजिद चुनीलाल चोमिया, पांचू टाकरिया, उगमाराम दोलिया, बंटी जाटोलिया, जयकिशन टाकरिया, संघर्ष मोरिया, कमल मोरिया सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!