Dark Mode
जलदाय संसाधन कैबिनेट मंत्री रावत का किया स्वागत

जलदाय संसाधन कैबिनेट मंत्री रावत का किया स्वागत

मांगलियावास. राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री आदरणीय श्रीमान सुरेश सिंह रावत को आज प्रथम बार अजमेर पधारने पर आज उनके निवास स्थल मोहमी जाकर जनप्रतिनिधियों व समाजबंधुओ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । क्षेत्र की समस्या जल जीवन मिशन के तहत घर घर कनेक्शन पर बाजिब चार्च लिया जाये ओर बीसलपुर पानी दो दिन के अन्तराल मे दिया जाये। रावत ने जल्द ही इन समस्याओं के समाधान करने को कहा।जनप्रतिनिधि पुर्व सरपंच लामाना मांगुसिह रावत,सर्कल अध्यक्ष कैप्टन फुलसिह रावत,नवयुवक मंडल अध्यक्ष देवीसिंह रावत,घीसासिह रामपुरा,जीवनसिह फोजी,हरिसिंह गोपालपुरा,नवलसिह,बीजासिह रावत,बुधासिह रामपुरा आदि मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!