Dark Mode
खरीफ फसलों में कातरा नियंत्रण प्रबंधन महत्वपूर्ण - द्धिवेदी

खरीफ फसलों में कातरा नियंत्रण प्रबंधन महत्वपूर्ण - द्धिवेदी

पीपाड़ .  खरीफ फसलों में विभिन्न प्रकार के कीट-व्याधि का समय पर प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है तथा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर ब्रजकिशोर द्धिवेदी ने बताया कि खरीफ की दलहनी फसलों मे कातरा का प्रकोप की सूचना प्राप्त हो रही है। कातरा नियत्रंण के लिए समन्वित कीट प्रबंधन प्रणाली को अपनाना महत्वपूर्ण है। कीट की लट वाली अवस्था फसल को नुकसान करती है। मानसून की वर्षा होते ही कातरे की पतंगो का जमीन से निकलना शुरू हो जाता है। इसके लिए प्रकाश पाश पद्धति नियंत्रण के लिए उपयोगी है। यदि इन पतंको को नष्ट कर दिया जाये तो कातरे का प्रकोप कम होता है। कातरे की छोटी अवस्था में खेतों के पास जहां फसल उगी हो वहां पर अण्डों से निकली लटों एवं इनकी प्रथम व द्धितीय अवस्था पर क्यूनालफाँस डेढ प्रतिशत चूर्ण 25 किलोग्राम प्रति हेक्टर की दर से  भुरकाव करें।कातरे बड़ी अवस्था से खेतों में लट को चुन-चुन कर और एकत्रित कर 05प्रतिशत मिट्टी के तेल में डालकर नष्ट करें।जहां पानी उपलब्धता हो क्यूनालफाँस 25ईसी. दवा 625 मिलीलीटर अथवा क्लोरोपायरीफाँस 20ईसी.एक लीटर प्रति हैक्टर का छिड़काव करें। क्षेत्र में तैनात सभी कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी को सजग रहकर कीट-व्यधि का प्रकोप पर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया जाता है। कीट-व्याधि जानकारी मिलते ही रोकथाम और नियंत्रण के उपाय किसानों को समय-समय पर बताए।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!