Dark Mode
प्रवासी सुरेश भगेरिया, रमाकांत टीबड़ा व डॉ. श्याम अग्रवाल का स्वागत

प्रवासी सुरेश भगेरिया, रमाकांत टीबड़ा व डॉ. श्याम अग्रवाल का स्वागत

 
झुंझुनूं। प्रवासी उद्यमी सुरेश भगेरिया, रमाकांत टीबड़ेवाला और वात्सल्य वृंदावन के ट्रस्टी मुंबई के जाने—माने आई स्पेशलिस्ट डॉ. श्याम अग्रवाल का झुंझुनूं पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रवासी उद्यमी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुंबई महानगर के माननीय संघचालक सुरेश भगेरिया व प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति रमाकांत टीबड़ा ने कहा कि अपनी माटी पर आने के बाद जो प्रेम और स्नेह मिलता है। उन्हें शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने के बावजूद भी अकसर अपने गांव—देश में आना होता है। हर बार लोगों से मिलकर अपनापन सा लगता है। इस मौके पर लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रमाकांत टीबड़ा ने अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि 19 अप्रेल को अधिक से अधिक मतदान करें। क्योंकि हम मतदान के जरिए ही देश में एक सशक्त और मजबूत सरकार दे सकते है। इस मौके पर डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सबसे पहले है। इसलिए राष्ट्र को सम्मान देना, राष्ट्र को मजबूत बनाना और राष्ट्रवादी सोच को हर व्यक्ति में विकसित करना हम सब का दायित्व है। इससे पहले श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के विश्वनाथ टीबड़ा, सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा, ओमप्रकाश केडिया, अग्रवाल समाज झुंझुनूं के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, सचिव शिवचरण हलवाई, अजीत राणासरिया, हरिश तुलस्यान, अशोक केडिया, भीम शाह, वस्त्र व्यापार संघ से रघुनाथ पोद्दार, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, कैलाशचंद्र सिंघानिया, लघु उद्योग भारती के सचिव सुरेंद्र केडिया, कोषाध्यक्ष संजय टीबड़ा, लॉयंस क्लब झुंझुनूं से सुरेंद्र केडिया, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था से डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, महावीर इंटरनेशनल सनराइज तथा अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान नूआंवाला, सचिव महेश अग्रवाल, श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं से अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, नेहरू मार्केट व्यापार संघ से प्रदीप पाटोदिया, चूणा चौक विकास समिति से अशोक तुलस्यान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह सुभाष क्यामसरिया आदि ने भगेरिया, टीबड़ा और डॉ. अग्रवाल का स्वागत किया। इस मौके पर सभी लोगों ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान पुरानी यादें ताजा करते हुए शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!