 
                        
        जैन मुनि वर्धमान सागर का गंगापुर आगमन पर स्वागत
गंगापुर - भीलवाड़ा. दिगंबर संत वर्धमान सागर ने रविवार सुबह नगर में मंगल प्रवेश किया। दिगंबर जैन समाज के पंचम पटाचार्य 108 वर्धमान सागर ने किशनगढ़ से उदयपुर जाते समय गंगापुर में मंगल प्रदेश किया। मुनि का नगर में बैंड बाजों के साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा कर तोरण द्वार लगा स्वागत कर अगवानी की! नगर के कालूगणी समाधि स्थल पर संतों ने आहार लिया। विश्राम स्थल पर कैलाश मेहता,पर्वत सिंह चुंडावत,चेतन प्रकाश डीडवानिया,डॉ शरद नलवाया,प्रकाश सुराणा,अरविंद चौधरी, नंदकिशोर तेली आदि ने संतों के दर्शन लाभ लिए। मुनि ने शाम ससंघ उदयपुर के लिए प्रस्थान करते हुए सहाय स्कूल में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जैन, नानालाल बापना,गोरीलाल जैन,नवीन कुमार,कालूराम,हरकचंद,महेंद्र जैन,महावीर जैन,दिनेश जैन, शुभम जैन,राजू जैन,हेमंत जैन सहित महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
 
                                                                        
                                                                    