पीसीसी सचिव प्रवीणा का स्वागत किया
सरदारशहर . प्रवीणा जगदीश मेघवाल को पीसीसी सचिव बनने के बाद पहली बार सरदारशहर आगमन पर श्रीकृष्ण गोपाल होटल एवं फैमली रेस्टोरेंट पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार 36 कौम को साथ लेकर चलती है व हर गरीब को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहती है । इस अवसर पर मोहन मेघवाल पंचायत समिति सदस्य ,पवन भाट,सुनील भाट,अमित शर्मा ,रोहित शर्मा, बंटी द्वारा फूलों की माला,शोल भेंट कर पीसीसी सचिव प्रवीणा मेघवाल का स्वागत किया तथा उन्होंने इच्छापूर्ण मंदिर में धोक लगाकर देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली के लिए बालाजी से आशीर्वाद लिया ।