महिला का फोन हेक कर बैंक खाते से निकाले 5.80 लाख रुपये
बीकानेर। टेक्नोलॉजी से फायदा हुआ है तो नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। आज हर एक सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल से जोड़ दिया गया है। जिसके चलते नफा व नुकसान दोनों हो रहे है। जिले मे बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से एक महिला का फोन हेक कर उसके बैंक खाते से 5.80 लाख रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट चक 2 चारणवाला हाल विद्युत विभाग की कॉलोनी निवासी पवन कुमार विश्नोई पुत्र भगवतराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक गत 19 अक्टूबर को बालासर उड़ीसा निवासी प्र्रीतम बोहरा ने उसकी पत्नी का मोबाइल हेक कर उसके बैंक खाते से 5,80,000 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।