Dark Mode
एनएपीएस राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 का अद्भुत अकल्पनीय आयोजन

एनएपीएस राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 का अद्भुत अकल्पनीय आयोजन

                  नवलगढ़ .   शेखावाटी की पावन धरा बाबा रामसापीर के सानिध्य में एनएपीएस योगा ऑर्गेनाइजेशन झुंझुनू राजस्थान के संस्थापक योगाचार्य नरेश कुमार सैनी द्वारा एनएपीएस राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश गुजरात , आसाम, बिहार, दिल्ली ,महाराष्ट्र, कर्नाटका, पंजाब सहित विभिन्न प्रांतों से  प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को अविश्वसनीय और यादगार बनाया। एनएपीएस योग  संस्था के संस्थापक योगाचार्य नरेश कुमार सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हुनर आपका मंच हमारा, जिसके अंतर्गत योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। संस्था की थीम योगा फॉर नेचुरल लाइफ जिसके तहत प्रत्येक मनुष्य को सहज प्राकृतिक जीवन जीने और योग व प्राणायाम के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए हैं डॉक्टर सुमन जी कुलहरी गढ़वाल ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार रूप प्रदान करने के लिए जन जन तक योग को पहुंचाने के लिए एक मुहिम के रूप में हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके अन्तर्राष्ट्रीय  हिंदू परिषद के  जिला धर्माचार्य प्रमुख व षड्दर्शन अखाड़ा मंडल समिति अध्यक्ष  श्री गणेश चैतन्य जी महाराज ने सनातन धर्म और संस्कृति के इस पावन पर्व के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने की जिस मुहिम को संपूर्ण जनमानस में स्थापित करने के लिए जो एक विशेष अभियान शुरू किया है उस अभियान को हम सफल बनाने के लिए हर तरफ से अग्रणी है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विभिन्न प्रांतों से पधारे प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए। साथ ही साथ आज शाम की टीम ने जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां राष्ट्रीय गौरव सम्मान के उपलक्ष में दी वह अपने आप में अद्भुत थी उनके द्वारा यहां पर किया गया बिहू नृत्य, आसाम के कलाकारों द्वारा लोक सांस्कृतिक नृत्य, आसाम के नन्हे बाल कलाकारों द्वारा योग के एडवांस से भी एडवांस आसनों की जो प्रस्तुतियां दी गई वह अपने आप में आकर्षण का केंद्र रही। इस कार्यक्रम में 300 से ऊपर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
 अध्यक्षता स्मिता बेन गुजरात से
मुख्य अतिथि डॉ. सुमन जी कुल्हरी गढ़वाल। पावन सानिध्य ब्रह्मचारी गणेश चेतन महाराज पवन कुमार सैनी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति राजस्थान। दयाशंकर पाल कराटे एसोसिएशन चीफ महाराष्ट्र, सोनम केवट हूनर आपका मंच हमारा अभियान नेशनल  ब्रांड एंबेसडर, डॉ प्रीतम सिंह , इस मौके पर दुर्गा प्रसाद जी डीडवानिया समाजसेवी विशाल  पंडित मुरली मनोहर चोबदार, फूलचंद सैनी देवांश सैनी विवेक सैनी दीपक सैनी व तमाम नवलगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के विशेष आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एडवोकेट विद्याधर जाखड़ आशुतोष सुरोलिया कमल पवार विशाल पंडित दुर्गा प्रसाद डीडवानिया सुमन डीडवानिया साइकोलॉजिस्ट डॉ हर्ष नी राधाकृष्णन श्रवण जाखड़ जय सिंह सुभाष सैनी नरसी सैनी अनिता सैनी हरफूल गढ़वाल संजय जाखड़ मुकेश मारवाड़ी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!