पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं ने सुना संबोधन
बीदासर। ओसवाल श्रीसंघ पंचायत भवन में रविवार को मन की बात के सौंवे एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी गोपाल मारू के सानिध्य में सुना। इस दौरान मन की बात संयोजक हुक्मीचंद सिंघी ने बताया की दीनदयाल उपाध्याय शक्ति केन्द्र के साथ प्रत्येक बूथ पर सैकडों कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम को सुना गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी, संचियालाल बैद, रामनिवास माली, राजेश सोनी, गोपाल प्रजापत, पवन महाराज, भंवरसिंह राठोड, गुलाम रसूल बल्खी, दानमल बांठिया, रवि मोदी, जगदीश नाई आदि उपस्थित थे।