 
                        
        कार्यकर्ता अपने बूथ से भाजपा को जिताएं - धन सिंह रावत
धौलपुर। चुनाव प्रभारी के रूप में धौलपुर आए उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत
ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को मजबूत करना है, तभी हम अपने उम्मीदवारों को विधानसभा में भेज पाएंगे।
रावत ने उक्त बातें भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुई संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श का दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेकर जाना है कि सबसे पहले हमें अपने बूथ को मजबूत करना है और अपने बूथ से भाजपा को जिताना है। हम सब मिलकर अपनी-अपनी विधानसभा और जिले में भाजपा को मजबूत करें।
बैठक में रावत का राजस्थानी परंपरा के तहत जिलाध्यक्ष पाराशर ने साफा पहनाकर व बुके भेंट कर धौलपुर की रणछोड़ नगरी में पधारने पर स्वागत किया। बैठक की शुरुआत में रावत व जिलाध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा रही। भाजपा जिलाध्यक्ष पाराशर ने कहा कि गहलोत के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए धौलपुर की जनता तैयार है। गहलोत सरकार में राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर है, बलात्कार में नंबर 1 पर है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, राजस्थान में हर तीन में से एक युवा बेरोजगार है, महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं साथ ही दलितों पर अत्याचार में नंबर 1 पर है कांग्रेस। जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि धौलपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा का हर एक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर जीतेंगे।
 
                                                                        
                                                                    