सांख्यिकी दिवस पर कार्यशाला 29 जून को
उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीविद प्रो.पी.सी महालनोबिस के जन्म दिवस पर 18वां सांख्यिकी दिवस समारोह 29 जून को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उदयपुर में कार्यरत एवं सेवानिवृत अधिकारी-कार्मिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला 29 जून को आरसीए सभागार में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का विषय ‘यूज ऑफ डाटा फॉर डिसीजन मेकिंग रखा गया है। कार्यशाला में विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा।