'जीवन कौशल आत्मविश्वास' विषय पर आयोजित कार्यशाला सम्पन्न
फलोदी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एस एम बी में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के 97 अभिभावकों के साथ में तीन दिवसीय अभिभावक कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम रूम टू रीद संस्था की कार्यकर्ता मोनू कुमारी सोनी व हेमलता सूर्यवंशी द्वारा रखा गया था। कार्यशाला का विषय था 'जीवन कौशल आत्मविश्वास' ओर उद्देश्य यह था कि अभिभावक समझ सकेंगें की अपनी बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ाना एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल क्यों हैं। अभिभावकों से लड़कियों में आत्मविश्वास के साथ जुड़े परिणामों को बता सकेंगें। अपनी बेटियों में आत्मविश्वास के विकास के तरीके को बता सकेंगें जिसमें अभिभावकों की सकारात्मक भूमिका रही। चर्चा के दौरान खुद के गुणों से जोड़कर उनकी लड़कियों के गुणों की पहचान कर बताया जैसे पढ़ना खेलना, नृत्य, स्कूटी चलाना,सजावट करना, समय की पाबंदी के अनुसार विद्यालय जाने हेतू तैयार होना, स्पष्टता से बात रखना,साहसी होना, आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु अपनी बेटियों से निरंतर बातचीत का अभ्यास जारी रखना कठोर श्रम की प्रसंशा करना बजाय की तुम बहुत सुंदर दिखाई देती हो ऐसे शब्दों व वाक्यों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु अपने बचपन के अनुभवों को साझा करना। लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अवसर प्रदान करना,सुरक्षित महसूस करवाना, कमजोरी को बताकर उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश करना इत्यादि चर्चा के साथ समापन किया गया ।